Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल के डीन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12 नवजात बच्चों सहित 24 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से ज्यादातर मौतें सांप काटने से हुई है.
जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने स्टाफ और दवा की कमी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मरीजों की मौत अलग अलग बीमारियों और सांप के काटने के कारण हुई.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी हो गयी है. पिछले दिनों हुए व्यापक तबादलों के कारण अस्पताल में ये कमी आई है
Earthquake: पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके महसूस किये गए, तीव्रता 5.2 रही