पुणे: लोनावला में भुशी बांध के पास झरने में एक महिला और 4 बच्चों के डूबने की घटना पर पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया, "एक और शव बरामद हुआ है और बचाव अभियान को रविवार के लिए रोक दिया गया है. खोज और बचाव कार्य सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा." इस घटना में 40 वर्षीय महिला और एक 13 वर्षीय और एक 8 वर्षीय लड़की की मौत हो गई.
भुशी डैम ओवरफ्लो हो गया है और पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, तभी ये चौकानेवाली घटना सामने आई. पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि घटना में 6 वर्षीय दो लड़कियां और 4 वर्षीय एक लड़का लापता हैं. वहीं 40 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़का का शव बरामद कर लिया गया है.