Amravati Murder: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती हत्याकांड की जांच कर रही NIA ने बड़ा खुलासा किया है. एजेंसी ने इस हत्याकांड को आतंकी वारदात (Terror conspiracy) करार दिया है. शनिवार देर रात दर्ज NIA की ओर से दर्ज FIR में कहा गया है कि ISIS स्टाइल में हत्या की गई है. देशवासियों के एक वर्ग' को आतंकित करने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ ही धर्म (Religion) के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना इसका मकसद था. बताया जा रहा है कि NIA इसकी भी जांच करेगी कि इस वारदात के तार भी कहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर (International link) पर तो नहीं जुड़े हैं.
ये भी पढे़ं: Udaipur Murder Case:आरोपी रियाज ने ली थी पाकिस्तान में ट्रेनिंग,NIA की जांच में खुलासा
बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को मामले की जांच सौंप दी. 21 जून को आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जब केमिस्ट उमेश कोल्हे अपने मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनकी गर्दन पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया पर जान बचाई ना जा सकी.
खबरों के मुताबिक इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए बाकी लोगों को पैसे देकर शामिल किया.
पुलिस के मुताबिक, कोल्हे ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. इसी के मद्देनजर मामले के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की भी आशंका जताई जा रही है. अमरावती हत्याकाड़ उदयपुर में टेलर की हत्या से लगभग एक हफ्ते पहले हुआ था...लेकिन, उदयपुर घटना के सामने आने के बाद अमरावती हत्याकांड की भी नए सिरे से जांच हो रही है.