महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) शहर का नाम बदलकर अब संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) किया जाएगा जिसका ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने किया. उद्धव बोले कि शहर का नाम बदला जाएगा और वो इसे हर हाल में करेंगे. उद्धव ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का वादा किया था और मैं अपने पिता के वादे को नहीं भूला हूं. बकौल, उद्धव मैं ना केवल औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखूंगा बल्कि उस शहर को भी पूरी तरह बदल दूंगा ताकि संभाजी महाराज को भी इस पर गर्व महसूस हो. इस बाबत राज्य विधानमंडल द्वारा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था और उसे नाम बदलने के लिए केंद्र के पास भेजा गया था जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया.
ये भी देखें । Nupur Sharma Controversy: एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, नूपुर-ओवैसी समेत नौ अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूं तो शिवसेना पर बीजेपी नाम बदलने का लगातार दबाव बना रही है लेकिन उसे इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों NCP और कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. नाम बदलने का ऐलान उद्धव ने एक रैली में किया जिस दौरान वो बीजेपी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उद्धव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप लोगों में हिम्मत है तो कश्मीर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे. उद्धव बोले कि शिवसेना और बीजेपी ने हिंदुत्व के लिए क्या किया है इस पर भी मुंबई में बहस होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें