Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड इलाके में मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार को आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं. पिंपरी-चिंचवड नगर निगम आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि दमकल विभाग को दोपहर करीब दो बजकर 45 मिनट पर तलवाडे स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली.
शेखर सिंह ने कहा कि फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती हैं. शेखर सिंह ने कहा कि आग बुझा दी गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि घायलों को पुणे और पिंपरी चिंचवड नगर निगम क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.