Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट (petition in Supreme Court) में तैयार हो गया है. शीर्ष अदालत इस मामले पर आज शाम 5 बजे सुनवाई (hearing) करेगा. माना जा रहा है शीर्ष अदालत इस मामले में कोई फैसला दे सकता है. शिवसेना (Shivsena) के चीफ व्हिप सुनील प्रभु याचिका दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर शाम पांच बजे सुनवाई करने के लिए राजी हो गया, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के लिए दिए गए निर्देश को चुनौती दी गयी है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis : गुरुवार को तय होगी उद्धव की किस्मत! होगा फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल ने बुलाया व
सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट बुलाए जाने के फैसले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह एक गैरकानूनी गतिविधि है, क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था.