Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ नांदेड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हेमंत पाटिल के खिलाफ डीन से शौचालय साफ कराने के आरोप में ये केस दर्ज किया गया.
खबर है कि सांसद हेमंत पाटिल मंगलवार को नांदेड़ के उसी सरकारी अस्पताल में पहुंचे थे जहां 30 से ज्यादा मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. सरकारी अस्पताल पहुंचकर जब पाटिल ने और साफ-सफाई का जायजा लिया तो गंदा शौचालय देखकर वो भड़क गए और उन्होंने अस्पताल के कार्यवाहक डीन डॉ. श्यामराव वाकोडे से टॉयलेट साफ कराया.
इसे भी पढ़ें- Putin Praises PM Modi: 'बुद्धिमान व्यक्ति हैं PM मोदी', आखिर क्यों रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कही ये बात?
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. सांसद पाटिल पर आरोप हैं कि कार्यवाहक डीन से जबरन शौचालय साफ कराया गया. इस मामले की शिकायत खुद डीन वाकोडे ने की है और पुलिस ने लोक सेवक के काम में बाधा डालने और उसे बदनाम करने के आरोप में मुकदम दर्ज कर लिया.