Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. चिट्ठी में उन्होंने PM मोदी को अपनी इच्छा के बारे में बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वे सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त (free from political responsibilities) होकर जीवन व्यतीत करना चाहते हैं.
राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'राज्यपाल कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है.' दरअसल हाल ही में भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) पर एक बयान दिया था, जिसपर खूब हंगामा हुआ. उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज "पुराने दिनों" के आइकॉन थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News : गुजराती-राजस्थानी वाले बयान पर घिरे राज्यपाल कोश्यारी