लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है. इस बीच खबर है चुनाव नतीजों में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सराकर खतरे में नजर आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि अजित पवार खेमे के एक दर्जन से ज्यादा विधायक शरद पवार खेमे के संपर्क में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद शरद पवार के पोते रोहित ने इसे कबूल किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि करीब 18 से 19 विधायक पार्टी में वापसी के इच्छुक हैं. यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब 6 जून को अजीत की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनसीपी के पांच विधायकों नहीं पहुंचने की खबर सामने आई थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पार्टी महाराष्ट्र में केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी. जबकि बारामती में प्रतिष्ठित लड़ाई हार गई. एनसीपी ने यहां से जीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को उम्मीदवार बनाया था.
हालांकि चुनाव नतीजों में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा को हरा कर अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. गौरलतब है कि राज्य में एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी को 9 शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 और अजीत पवार की पार्टी एनसीपी को एक लोकसभा सीट पर कामयाबी मिली.