महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे(Thane) में एआईएमआईएम (AIMIM) के दफ्तर में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इसके अलावा दफ्तर में तोड़फोड़ और एक शख्स को पीटे जाने की खबर भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की और एक शख्स को लाठी-डंडों से पीटा.
एआईएमआईएम के दफ्तर में तोड़फोड़
ये भी देखें: बारिश से थमी रफ्तार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे में लगा 5 Km लंबा जाम
बताया जा रहा है कि 10-12 लोगों ने एआईएमआईएम के मुंबा (Mumba)वाले ऑफिस में इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही ठाणे पुलिस (Thane Police) ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
ये भी देखें: नोएडा में कार पार्किंग को लेकर हंगामा, गार्ड ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर AIMIM की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली वाले आवास पर तोड़फोड़ की गई थी. हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी यूपी में एक हमले का शिकार हो गए थे.