NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर व चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के आबकारी विभाग ने वानखेड़े के खिलाफ ठाणे जिले के कोपारी पुलिस थाने में मुकदमा (FIR) दर्ज कराया है. वानखेड़े पर जालसाजी, धोखाधड़ी, शपथ पर झूठी सूचना देने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि समीर वानखेड़े ने उम्र छिपाकर सद्गुरु होटल एंड बार का लाइसेंस प्राप्त किया था. शिकायत में कहा गया है कि 1996-97 के बीच समीर वानखेड़े की उम्र 18 साल से कम थी और वह उस समय किसी एग्रीमेंट को करने के योग्य नहीं थे. लेकिन उन्होंने ठाणे के सद्गुरु होटल के लिए स्टाम्प पेपर पर खुद के बालिग होने का दावा किया हुआ था. इस हिसाब से समीर वानखेड़े ने झूठ बोलकर बार का लाइसेंस हासिल किया था. इससे पहले उनके लाइसेंस को ठाणे कलेक्टर के आदेश पर रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल पर FIR का आदेश, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई?
बता दें कि इससे पहले समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ये आरोप क्रूज केस के एक स्वतंत्र गवाह ने ही लगाए थे. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी और आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को मिलने थे. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर भी समीर वानखेड़े आ गए थे। उन्होंने वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.