महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में छेड़छाड़ (Molestation) से बचने के लिए एक नाबालिग बच्ची ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. घटना (Incident) में बच्ची गंभीर रूप से घायल (Injurd) हो गई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची को इस ऑटो के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर सय्यद अकबर सय्यद हमीद के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी देखें: कलाबुर्गी में JDS के पूर्व नेता मुथ्याल की हत्या, BJP में होने वाले थे शामिल
ये पूरा मामला 13 नवम्बर का बताया जा रहा है, जब नाबालिग बच्ची अपनी ट्यूशन से घर लौट रही थी. लेकिन रास्ते में आरोपी ड्राइवर ने उसके साथ अश्लील बातें करना शुरू कर दी और गलत तरीके से उसे छूने का प्रयास करने
लगा. जिसके बाद पीड़ित बच्ची ने अपने को बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी.
ये भी देखें: ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते का आतंक! लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा...CCTV Video