महाराष्ट्र ( Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmadnagar) जिले में बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के आरोप में एक 23 साल के युवक पर भीड़ ने हमला बोल दिया. धारदार हथियार से करीब 14 लोगों ने युवक पर कई वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है.
ICU में भर्ती है युवक
पुलिस के मुताबिक करीब 14 लोगों ने प्रतीक पवार नाम के युवक को घेर लिया और जमकर मारपीट की वहीं घटना के बाद 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतीक पवार (Prateek Pawar) नाम के युवक को सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. घटना 4 अगस्त की बताई जा रही है.
14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच चल रही है. हालांकि मामले में 14 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307, 143, 323 और 504 कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच चल रही है.
देवेंद्र फडणवीस कर रहे हैं मामले की निगरानी
वहीं, घटना की निंदा करते हुए बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि पवार को मुस्लिम समुदाय के 10 से 15 लोगों ने घेर लिया और उनसे सवाल किया कि वह नूपुर शर्मा की तस्वीर को अपने डीपी के रूप में क्यों रख रहे हैं और दूसरों को ऐसा करने के लिए कह रहे हैं. नितेश ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि हिंदुओं को इस तरह से निशाना बनाया जाता है, तो हमारे हाथ बंधे नहीं हैं. जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती हम चुप नहीं बैठेंगे. उनमें से कुछ अभी भी फरार हैं. नितेश ने कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मामले की निगरानी कर रहे हैं.