देश के सबसे महंगे शहरों में एक मुंबई (Mumbai) में यदि ढाई लाख रुपये में खुद का घर (Own house for Rs 2.5 lakh) मिले तो आपका चौंकना लाजिमी है...लेकिन सियासत की वजह से ये संभव हुआ है...दरअसल मुंबई महानगपालिका के चुनाव (Mumbai Municipal Elections) से पहले महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने ऐलान किया है कि झोपड़ी के बदले सिर्फ ढाई लाख रुपए में पक्का घर लेने की सुविधा दी जाएगी. इस ऐलान के बाद अब 1 जनवरी 2000 से 2011 के बीच के झोपड़ी धारकों को इस तरह का सस्ता घर दिया जाएगा. खुद गृह निर्माण मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस योजना का ऐलान किया.
इसके तहत मुंबई के झोपड़ी धारकों को सिर्फ अपनी झोपड़ी सौंपनी होगी और 2.5 लाख रुपए जमा करवाने होंगे. ऐसा कर के वे अपने नाम पक्का घर करवाने में कामयाब हो सकेंगे.
Gujarat: सती प्रथा के लिए दबाव के खिलाफ महिला ने नदी में कूद कर दी जान
अपनी झोपड़ी भी सौंपनी होगी सरकार को
मुंबई के झोपड़ी धारकों को सिर्फ अपनी झोपड़ी सौंपनी होगी और 2.5 लाख रुपए जमा करवाने होंगे. ऐसा कर के वे अपने नाम पक्का घर करवाने में कामयाब हो सकेंगे. इस बारे में गवर्नमेंट का रिजोल्यूशन जारी कर दिया गया है. चंद दिनों में मुंबई महानगरपालिका के चुनाव का ऐलान होने वाला है. ऐसे में ठीक बीएमसी चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से कई लोगों का मुंबई में अपना घर होने का सपना साकार होगा.
2018 में यह प्लान चर्चा में आया था
सबसे पहले इस तरह के किसी प्लान की चर्चा साल 2018 में हुई थी. लेकिन गंभीरता से इसे अमल में लाने की तैयारी अब दिखाई गई है, तब जब बीएमसी चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. आम मुंबईकरों और झोपड़ीधारकों को इस ऐलान से बहुत बड़ी उम्मीद दिखाई दी है. इस फैसले को अमल में लाने में कितना वक्त लगेगा, यह देखने वाली बात होगी. यह फैसला साल 2014 से 2018 के बीच लिया गया था. मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस फैसले का स्वागत किया है. आम तौर पर एकनाथ शिंदे सरकार के किसी फैसले का स्वागत ठाकरे गुट का कोई नेता करे, ऐसा कम ही दिखाई देता है.