Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) से दर्दनाक घटना सामने आई जहां एक महिला ने अपने एक साल के मासूम को गोद में लेकर बालकनी से छलांग दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 26 वर्षीय महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और इसी को ये कदम उठाने के पीछे की वजह बताया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि महिला अपने पति और बेटे के साथ घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत में रहती थी. विवाद की वजह बताई गई कि महिला रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर जाना चाहती थी लेकिन उसके पति ने उसे जाने से रोक दिया. विवाद के बाद महिला शुक्रवार की रात करीब 1:30 बजे अपने बेटे को लेकर बालकनी में गई और वहां से छलांग लगा दी. लोग जैसे ही बाहर आए तो उन्होंने मां और बेटे को खून से लथपथ देखा जिसके बाद उनके होश उड़ गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.