महाराष्ट्र (Maharashtra) के अंबरनाथ में एक बर्थडे सेलिब्रेशन हादसे में बदल गया. थोड़ी सी लापरवाही के कारण बर्थडे बॉय (Birth Day Boy) राहुल ही आग (Fire) की चपेट में आ गया और उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा. घटना मंगलवार की है और इसका वीडियो वायरल (video Viral) हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि, सेलिब्रेशन शुरू होते ही युवक को बर्थडे कैप पहनाई गई, कैंडल जलाई गई और एक चिंगारी वाली कैंडल दोस्तों ने उसके मुंह में पकड़ा दी. हालांकि, उसने तुरंत ही उसे हाथ में ले लिया लेकिन फिर एक दोस्त ने राहुल के सिर पर आटा डाला (poured flour) और वो अचानक जल उठा. दरअसल हाथ में पकड़े कैंडल पर आटा पड़ते उससे निकल रही चिंगारी ने भयंकर आग का रूप ले लिया और युवक बुरी तरह जल गया.