Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विजयादशमी यानी मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों की ओर से दशहरा रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में शक्ति का प्रदर्शन किया जाना है.
इस रैली में लाखों की संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. आजाद पार्क में सीएम शिंदे का कार्यक्रम है. इसके अलावा शिवशेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाली गुट की दशहरा रैली शिवाजी पार्क ( Shivaji Park) में आयोजित की गई है. रैली के मद्देनजर प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी हैं.
बता दें कि दादर के विशाल शिवाजी पार्क में हमेशा से दशहरा रैली का आयोजन होता रहा है. यहां बाल ठाकरे काफी अधिक समय तक अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहे. राजनीति विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ही रैलियां अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.