Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे के एक सरकारी अस्पताल में 6 लोग लिफ्ट में डेढ़ घंटे तक फंसे रहे. बता दें कि पुणे के ससून अस्पताल की चौथी और पांचवीं मंजिल के बीच में लिफ्ट अचानक रुक गई जिसमें अस्पताल के 4 कर्मचारियों समेत छह लोग फंस गए. इसके बाद पुणे फायर डिपार्टमेंट की एक टीम ने सभी लोगों को बचा लिया है. लिफ्ट में फंसे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
मालूम हो कि लिफ्ट में फंसे लोग काफी घबरा गए थे. काफी देर तक मदद नहीं मिल पाने से अफरातफरी का माहौल था. फायर डिपार्टमेंट के रेस्क्यू शुरू करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.