Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है. सोमवार को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) को 164 वोट मिले, जबकि बहुतम हासिल करने के लिए सिर्फ 143 वोटों की जरूरत थी. वहीं विपक्ष को 99 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: MP Civic Polls: 4 दिन में ओवैसी की दूसरी रैली रद्द, हिंदू जागरण मंच का विरोध बनी वजह!
विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का ऐलान किया. नए बागी संतोष बांगर ने भी शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया है. मतदान के दौरान महाविकास अघाड़ी के 8 विधायक गैर हाजिर रहे.
वोटिंग के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ, हां, जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट किया तब उद्धव गुट ने ED-ED के नारे लगाये.
वहीं बहुमत हासिल करने के बाद डिप्टी सीएम फणडवीस ने सदन में खुशी जताई. उन्होंने कहा कि शिंदे जनता के सेवक हैं और महाराष्ट्र की जनता को न्याय मिला.