Omicron in Maharashtra: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत (Death) का मामला भी सामने आया है. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन से पहली मौत दर्ज की गई है. मृतक की नाइजीरिया (Nigeria) की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है. ओमिक्रॉन जटिलताओं की वजह से उनको हार्ट अटैक (Heart attack) आने की बात कही जा रही है. वह 13 साल से डायबिटीज का शिकार थे. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ओमिक्रॉन मरीज की मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है.
बता दें ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित ये शख्स पिंपरी चिंचवड के यशवंतराव चौहान हॉस्पिटल में भर्ती था. खबर है कि 52 वर्षीय शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था और संक्रमित होने के बाद 28 दिसंबर को उसकी मौत अस्पताल में हो गई.
यह भी पढ़ें: Covid in Mumbai: मुंबई में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 3671 नए केस की हुई पुष्टि