एक रिटायर्ड फौजी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को खत लिख हेलीकॉप्टर (Helicopter) खरीदने के लिए अनुदान मांगा है. रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री को खत लिखकर कहा है कि मेरी बस्ती में जाने के लिए रोड नहीं है. इसलिए मुझे अपनी बस्ती तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत है. भापकर ने सीएम एकनाथ शिंदे से मांग की है कि उन्हें हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सरकारी अनुदान मुहैया कराया जाए.
PUNJAB NEWS: नशे की लत ने हेल्थ इंस्पेक्टर को बनाया अपराधी, घर पर छापता था नकली नोट
दरअसल, अहमदनगर (Ahmednagar) जिले की शेवगांव तहसील के सालवडगांव के रहने वाले दत्तू भापकर के गांव से उनके बस्ती तक जाने के लिए उनको रास्ता नहीं है. कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद उन्होंने सीएम को खत लिखा है. उन्होंने ज्ञापन की प्रतियां शेवगांव के तहसीलदार, अहमदनगर के जिला अधिकारी, अहमदनगर दक्षिण के सांसद सुजय विखे और शेवगांव- पाथर्डी की विधायक मोनिका राजले को भी भेजी है.