Maharashtra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा सरकार (BJP Goverment) हजारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं. भाजपा की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है.
वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पोस्ट कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 12 शिशु समेत 24 लोगों की मौत हो गई. एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'पिछले 24 घंटे में नांदेड़ सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में 24 लोगों की मौत हुई है. इनमें 12 शिशु हैं, जिन्हें कुछ स्थानीय निजी अस्पतालों से यहां भेजा गया था. शेष मृतक वयस्क थे, जिनकी विभिन्न कारणों से मौत हुई.'