Maharashtra Truck Fire: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक में आग लगने से चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
पुणे पुलिस ने बताया कि, ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था. पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर स्वामीनारायण मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक की टक्कर किसी वाहन से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई. ट्रक के केबिन में बैठे 6 लोगों में से चार की अंदर फंसने से जलकर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Train Fire: अहमदनगर में DEMU ट्रेन में लगी आग, पांच डिब्बों में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक में से कूदकर दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन चार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. घायलों की स्थिति गंभीर है. हालांकि अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.