Maharashtra Political Crisis : शिवसेना से 'बागी' हुए शिंदे! 25 विधायकों के साथ गुजरात फरार... क्या गिरेगी

Updated : Jun 23, 2022 11:22
|
Editorji News Desk


Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव के बाद अब राज्य की उद्धव सरकार के ऊपर खतरे का बादल मंडराने लगे है. सोमवार को हुए MLC चुनाव में 10 में से 5 सीटें जीतकर जहां बीजेपी (BJP) ने महा विकास अघाड़ी सरकार को चौंका दिया, तो वहीं कैब‍िनेट मंत्री एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde) के शिवसेना से नाराज होने पर राज्य में हलचल बढ़ गई है. परेशानी की बात ये है कि एकनाथ श‍िंदे के साथ शिवसेना के करीब 20 से  25 विधायक भी गायब हैं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में किसी होटल में रुके हुए हैं.

वहीं, अब पार्टी में टूट की हालात को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. वहीं सरकार को बचाने के ल‍िए NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar)  मैदान में उतर गये हैं. उन्‍होंने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है, तो वहीं दूसरी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्‍ली तलब किया है. 

बता दें कि सोमवार देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव (MLC Elections) के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. माना जा रहा है कि बीजेपी को शिवसेना और कांग्रेस के विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला है. बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता और सीनियर मंत्री एकनाथ शिंदे का इस क्रॉस वोटिंग में हाथ है. 

ये भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा हो सकते हैं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार! TMC से दिया इस्तीफा

खतरे में उद्धव सरकार?

महा विकास अघाडी सरकार के पास कुल विधायक 169 हैं, जिसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, बहुजन विकास अघाडी के 3, एसपी के 2 और अन्य के 11 विधायक हैं. ऐसे में अगर एकनाथ शिंदे समेत 25 समर्थक विधायक शिवसेना से अलग होते हैं तो महाविकास अघाडी सरकार संकट में पड़ जाएगी. वहीं विपक्षी धड़े बीजेपी+ के पास 113 विधायक हैं. एकनाथ शिंदे अगर 25 बागी विधायकों के साथ बीजेपी के खेमे में जाते हैं तो उसके पास 138 विधायक हो जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 7 विधायकों की और जरूरत होगी.

Uddhav ThackerayShiv SeanCongressShindeMaharashtra News

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?