ये जनाब शौक से घोड़े पर बैठ कर इस बेहद व्यस्त सड़क पर नहीं जा रहे हैं बल्कि ये उनकी मजबूरी है क्योंकि उनकी जेब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ नहीं सह सकती.
दरअसल ये जनाब शेख युसूफ हैं और ये औरंगाबाद (Aurangabad)के एक लैब में अस्टिटेंट(assistant) के तौर पर काम करते हैं. जब देश में तेल की कीमतें बेकाबू हो गई तो युसूफ ने इससे मुकाबले के लिए अनोखा उपाय निकाला. वे अपने घोड़े से ही दफ्तर जाने लगे. युसूफ रोजाना 12-15 किलोमीटर का सफर तय करते हैं.
बता दें कि यह घोड़ा उन्होंने लॉकडाउन में खरीदा था. वे अपने इस शौक पर दिलचस्प बयान भी देते हैं- उनके मुताबिक घुड़सवारी से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है
ये भी पढें :Steve Waugh Viral Picture : क्या सचमुच स्टीव वॉ ने दोस्त की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं? वायरल तस्वीर