महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रील बनाने के चक्कर में 23 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. खबर है कि छत्रपति संभाजीनगर के हनुमानगर की रहने वाली श्वेता दीपक सुरवसे (23) अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी कि तभी वो उसने अपने दोस्तों से कहा कि तुम रील बनाओ और वो खुद गाड़ी चलाने लगी. फिर क्या था श्वेता ड्राइविंग सीट पर बैठी और कार को रिवर्स लेने लगी, ओवरस्पीड होने के बाद कार गहरी खाई में जा गिरी.
बताया गया कि श्वेता दीपक सुरवसे को ठीक से कार चलानी नहीं आती थी. हादसे की जानकारी मिलते ही खुलताबाद थाने के पुलिस निरीक्षक धनंजय फराटे के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. युवती को बाहर निकाला गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही श्वेता दीपक सुरवसे का परिवार शोक में है और उनके दोस्त भी सदमे में हैं.