Judge Resigns In Open Court: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) के जस्टिस रोहित बी. देव (Justice Rohit B. Dev) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने शुक्रवार को एक सुनवाई के दौरान खुली अदालत में इस बात का ऐलान किया. जस्टिस रोहित देव ने कोर्ट रूम में घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने आत्मसम्मान के खिलाफ काम नहीं कर सकते. हालांकि न्यायमूर्ति देव ने फैसले के पीछे व्यक्तिगत कारणों को बताया.
बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में बैठने वाले जज रोहित बी. देव ने इस्तीफा देते हुए कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि "मेरे मन में किसी के लिए भी खटास नहीं है, यदि मैंने किसी को आहत किया हो या फिर मेरी किसी बात या काम से किसी को कष्ट पहुंचा हो तो इसके लिए भी मैं माफी मांगता हूं."
ये भी पढ़ें: राजस्थान में हुई हैवानियत, नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में झोंका
दरअसल न्यायमूर्ति देव को जून 2017 में बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और वह दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बता दें कि जस्टिस रोहित देव ने अपने कैरियर में कई चर्चित फैसले सुनाएं, 14 अक्टूबर 2022 को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर GN साईंबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के मामले में क्लीन चिट दी थी. कोर्ट ने उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने के आदेश दिए थे. इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर को खारिज कर दिया था.