Mumbai Custom Department: '11 Kg से ज्यादा सोना, 7 करोड़ 44 लाख के iPhone और 12 लाख रुपए नकद...' ये सब कुछ जब्त किया गया है मुंबई एयरपोर्ट से. दरअसल, मुंबई एरयरोपर्ट पर कस्टम विभाग का एक्शन जारा ही.
मिली जानकारी के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 से 9 मई के बीच अलग-अलग 18 मामलों में 7 करोड़ चवालिस लाख रुपये के iphone और 11.62 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. इन मामलों में कस्टम विभाग ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.