Bomb Threat in Flight: चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो क्रू को टॉयलेट में एक नोट मिला, जिसमें बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान को एयरपोर्ट पर आइसोलेट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, फ्लाइट में तलाशी ली जा रही है.
बता दें कि एक हफ्ते के दौरान इंडिगो एयरलाइन को बम से जुड़ी यह दूसरी धमकी मिली है. इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को धमकी मिली थी.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: सातवें चरण में सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान