Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि 'महायुति' के पार्टनर्स अपनी सीट-सीट शेयरिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के करीब हैं. नागपुर में एडिटरजी के विक्रम चंद्रा से Exclusive बात करते हुए, फडणवीस ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में '400 पार' का लक्ष्य हासिल करेगी.
बता दें कि सत्तारूढ़ 'महायुति' (महागठबंधन) में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एसीपी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद देश में दूसरे नंबर पर है. लोकसभा के लिए महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होगा.