Elections Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती चल रही है. मतगणना के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 150 सीटें पार कर सकती है.
इसके साथ ही संजय राउत ने प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी की भी वकालत की. राउत ने कहा, 'जिस तरह से राहुल गांधी ने संघर्ष किया है, उसी तरह उन्हें देश का नेतृत्व करना चाहिए.'
उन्होंने कहा, "पूरे देश में INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है, उसके कर्ताधरता राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 150 सीट तक अपनी छलांग मारी है. ये बहुत बड़ी बात है. INDIA गठबंधन बहुमत की ओर जा रहा है."
इसे भी पढ़ें- Election Result LIVE: हम समय से पहले जश्न नहीं मनाएंगे, चुनाव के रुझानों पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत