Salman Khan के घर पर फायरिंग का मामला, Lawrence Bishnoi से हो सकती है पूछताछ !

Updated : Apr 26, 2024 19:18
|
Editorji News Desk

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को 'वॉन्टेड आरोपी' बनाया है. पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत की मांग भी कर सकती है.

मुंबई पुलिस ने बताया है कि इस केस में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को बिश्नोई ब्रदर्स से ही निर्देश मिल रहे थे. मामले की जांच चल रही है.

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
पुलिस ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को बिश्नोई ब्रदर्स से निर्देश मिल रहे थे. फायरिंग में बिश्नोई भाईयों का हाथ होने को लेकर पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे मामले में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है. लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है.

लॉरेंस को हिरासत में ले सकती है मुंबई पुलिस
सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत मांग सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 506(2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) एफआईआर में जोड़ी है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें सलमान खान के बांद्रा वाले घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने 16 अप्रैल को गुप्ता और पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि जब गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था तो पाल ने गोलियां चलाई थीं.

अनमोल बिश्नोई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सलमान खान के घर के बाहर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई नाम के एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी. पुलिस के मुताबिक जिस 'आईपी' एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया था, वो पुर्तगाल का था. इसे गोलीबारी की घटना से तीन घंटे पहले अपलोड किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनमोल के नाम का फेसबुक अकाउंट एक विदेशी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Salman Khan: फायरिंग के बाद दुबई पहुंचे भाईजान, बेली डांस कर रहे हैं एन्जॉय; वीडियो वायरल

Salman Khan

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?