Hoarding Collapse Incident: मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग हादसे में बुधवार को 2 और शव बरामद किए गए. अब तक मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है. एनडीआरएफ ने बताया, होर्डिंग के नीचे फंसी कार से 2 और शव मिले.
बता दें कि विशाल होर्डिंग गिरने वाले स्थान पर राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है. एनडीआरएफ ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि हताहतों के जीवित मिलने की संभावना कम है.
अधिकारी ने बताया कि राहत-बचाव दल ने अब तक होर्डिंग के नीचे दबे हुए 89 लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बुधवार को दो लोगों का शव बरामद किया गया. जबकि 75 अन्य घायल हैं.
इसे भी पढ़ें- General Election: बदायूं में SP-BJP की जीत पर भिड़े दो दोस्त, इतने की शर्त लगाई कि आपके भी उड़ जाएंगे होश