Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के नासिक से एक ऐसी फुटेज सामने आई, जिसे देख हर कोई हैरान है. यहां पर एक भगवाधारी बाबा ने वोट डाला. इसके बाद फूलों की माला हाथ में ली और फिर प्रणाम कर वोटिंग मशीन को माला पहना दी. बाबा का नाम शांतिगिरी महाराज है और वो यहां से निर्दलीय सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 11 बजे तक 23.66% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.70% और सबसे कम महाराष्ट्र में 15.93% मतदान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स