प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के घाटकोपर में रोड शो किया. पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद रहे. पीएम के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक और अन्य जनता मौजूद रहे.
इस दौरान पीएम ने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. उनका ढोल-नगाड़ों के साथ में स्वागत किया गया है. रोड शो के दौरान आगे-आगे महिलाओं की टोली और पीछे पीएम मोदी सीएम शिंदे के साथ चल रहे हैं.
पीएम मोदी का यह मुंबई में पहला रोड शो हैं. उत्तर प्रदेश के बाद सीटों के हिसाब से महाराष्ट्र सबसे बड़ा राज्य है. इसकी महत्वता पीएम मोदी के 400 पार के नारे के हिसाब से महत्वपूर्ण है, इसलिए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
20 मई को पांचवे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में कुल 48 सीटों पर अब तक चार चरणों में 35 सीटों पर मतदान हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: वाराणसी से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, PM मोदी के खिलाफ अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव