महाराष्ट्र के नंदुरबार में 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "PM मोदी जो भी कहते हैं वह झूठ है. वह जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ चुनाव के लिए है. उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के लिए अकेले लड़ रहे हैं. आपके पास शक्ति और सभी संसाधन हैं. दुनिया के सारे नेता आपके साथ हैं. तुम अकेले कैसे रह सकते हो? वह चुनाव के दौरान आते हैं और रोने लगते हैं और कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्हें इंदिरा गांधी से दृढ़ संकल्प और बहादुरी सीखनी चाहिए लेकिन, आप उनसे सीख नहीं सकते क्योंकि आप इतनी महान महिला को देशद्रोही कहते हैं.'
'उस दुर्गा रूपी महिला से सीखिये, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. उनसे सीखिये कि वीरता, दृढ़ता और हिम्मत क्या होता है...'
इसे भी पढ़ें- Bihar: पीएम को बेड रेस्ट की जरूरत है- तेजस्वी