शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी (MVA) की हैं. शिवसेना(UBT) का नजरिया स्पष्ट है कि हमें सभी सीटें जीतनी हैं. सांगली सीट शिवसेना के पास है, जिससे कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे."
बता दें कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर राजनीति गर्म है. इस बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं, न कि शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की हैं.
संजय राउत ने कहा कि सांगली सीट पर शिवसेना के होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. अमरावती और कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया.
इसे भी पढ़ें- 'भारत सरकार की नीति नहीं हैं टारगेट किलिंग', The Guardian की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय का पलटवार