Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई-ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) अटल सेतु पर आई दरारों का निरीक्षण किया. इस सेतु का उद्घाटन चुनाव से ठीक पहले ही हुआ था. अटल सेतु पर आई दरारों का निरक्षण करने के बाद नाना पटोले ने कहा कि 'पूरे राज्य में भ्रष्टाचार है और हम विधानसभा में भ्रष्टाचार के कई उदाहरण पेश करेंगे.
'नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा सेवा अटल सेतु पर दरारें दिखाई दीं थीं. जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले घटनास्थल पर पहुंचे थे. बता दें लगभग ₹17,840 करोड़ की लागत से निर्मित. एमटीएचएल भारत का सबसे लंबा पुल और देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसका उद्घाटन इसी साल 12 जनवरी को किया गया था.