Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर में एक 17 साल की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर अलग अलग बार दुष्कर्म किया गया. आरोपी भी लड़की को छोड़कर चले गए. जब लड़की गर्भवती हो गई और उसके दो बच्चे हो गए तो उसके माता-पिता ने उन बच्चों को बेच दिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके माता-पिता, दो डॉक्टरों औऱ आरोपियों समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, आचोले पुलिस थाने में ये मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता नालासोपारा की रहने वाली है. साल 2021 में उससे कथित तौर पर बार बार दुष्कर्म किया गया. एक ही समय पर उससे दो व्यक्तियों ने शादी का झांसी दिया. इसके बाद वह गर्भवती हो गई और उसने दो बच्चों को जन्म दिया.
पुलिस ने बताया कि दो बच्चों के होने के बाद पीड़िता के माता पिता ने उन बच्चों को बेच दिया. शिकायत के मुताबिक, इस बीच आरोपी भी लड़की को छोड़कर चले गए.
इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता, दो डॉक्टरों, कथित दोनों बलात्कारियों समेत 16 लोगों पर केस दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Crime: कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी महिला ने ली 3 साल के मासूम बच्चे की जान