Maharashtra: भीषण गर्मी के बीच देश के कई हिस्से जल संकट से जूझ रहे हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निवासियों को प्रदूषित तालाब के किनारे गड्ढे खोदकर पीने का पानी इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है.
मरियमपुर गांव के निवासी सुभाष सावलकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें सुबह 4 बजे उठकर तालाब पर आना पड़ता है, पानी इकट्ठा करने के लिए गड्ढा खोदना पड़ता है। हमारे बच्चे इस पानी को पीकर बीमार हो रहे हैं, कोई दूसरा चारा नहीं है।" यहाँ न पानी का स्रोत है और न ही कोई पानी का टैंकर आता है”
उसी गांव के एक अन्य निवासी, फुलकई बेलसरे ने अपनी आप बीती साझा की. बेलसारे ने कहा, "हम पानी लेने के लिए रात 10-11 बजे तक यहां बैठे रहते हैं. अगर गड्ढे में पानी खत्म हो जाए तो हमें तालाब से गंदा पानी लेना पड़ता है. हमें न तो पानी के टैंकर मिल रहे हैं और न ही नलों में पानी आ रहा है."