Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का मनोबल हाई है. लेकिन क्या यहां इंडिया गठंबधन के अंदर सब कुछ ठीक है. इस बात की भी चर्चा तेज होने लगी है.
दरअसल, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में किसी एक नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की बात को खारिज कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रेस से बातचीत में कहा कि हमारा गठबंधन ही हमारा सामूहिक चेहरा है. एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता. सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है.
उन्होंने कहा कि हमारे सभी तीन गठबंधन सहयोगी इस संबंध में निर्णय लेंगे. गौरलतब है कि उद्धव गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को विपक्षी गठबंधन एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की मांग की है.