Maharashtra: कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय निरुपम ने शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि "संजय राउत ने खिचड़ी घोटाले में अपनी बेटी और कई मित्रों के माध्यम से रिश्वत ली गई"
संजय निरुपम के मुताबिक "जब पत्राचार घोटाले में पकड़े गए तो पत्नी के नाम से रिश्वत ली जबकि इस घोटाले में बेटी के नाम पर भाई के नाम पर और अपने पार्टनर के नाम पर रिश्वत ली. संजय राउत के पार्टनर की कंपनी को कोविड के जमाने में खिचड़ी सप्लाई करने का ऑर्डर 6 करोड़ से ज्यादा का कॉन्ट्रेक्ट मिला था जिससे 1 करोड़ रुपए दलाली के तौर पर लिए गये. सहकारी बैंक के खाता नंबर 0031101001615 खाते से उनकी बेटी के नाम पर चेक से रिश्वत ली है. 2020 में 19 मई, 26 मई 2020, 20 अगस्त 2020 को चेक आता है. इस दौरान उनके सगे भाई के अकाउंट में पैसे आए हैं".
उत्तर पश्चिम मुंबई के महाअघाडी उम्मीदवार अरविंद सावंत पर आरोप लगाते हुए "खिचड़ी चोर उम्मीदवार को ईडी ने बुलाया है".
Nagpur में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने मारी 9 कार, 2 बाइक और एक एम्बुलेंस को टक्कर