Maha Vikas Aghadi: MVA में तनाव के बीच शनिवार को मुंबई में एनसीपी शरद गुट के सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बड़ी सफलता दी है.
जनता महाविकास अघाड़ी बड़े दबाव के साथ खड़ी थी. अब महाविकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए शनिवार को तीनों पार्टियों कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार), शिवसेना (उबाठा) की प्रारंभिक बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा से ज्यादा मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया
नेताओं का कहना है कि महाविकास अघाड़ी की इस जीत में जनता की बड़ी हिस्सेदारी है. जनता ने गठबंधन को निर्णायक बहुमत दिया है. हर तरफ से समर्थन मिला है. इस चुनाव में हम तीन पार्टियां हैं. इसमें 30 से 40 से अधिक जन संगठन भी शामिल थे. छोटी-छोटी पार्टियाँ भी थीं.
इस दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया उन जगहों पर MVA की जीत हुई और एनडीए हार गई.
नेताओं ने कहा कि शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देने के लिए आयोजित की गई है. लोकतंत्र को बचाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया है. क्योंकि महाविकास अघाड़ी की इस जीत में जनता की बड़ी हिस्सेदारी है. जनता ने गठबंधन को निर्णायक बहुमत दिया है. हर तरफ से समर्थन मिला है.