Maharashtra: मुंबई में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां पर तीन मंजिला मकान की दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. ये हादसा एंटॉप हिल इलाके में स्थित विजय नगर में हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. टीम ने मलबे से दोनों के शवों को बाहर निकाला. अधिकारियों का कहना है कि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
बता दें कि हादसे में मृत महिलाओं की पहचान शोभादेवी मौर्य (45) और जाकिरुनिस्सा शेख (50) के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नगर निगम अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पंजाब गली में रात 9:25 बजे हुआ और घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: पीएम मोदी से अपील करता हूं कि NEET परीक्षा को रद्द करें- दिग्विजय सिंह