T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड के दौरान कई क्रिकेट फैंस के घायल होने की खबर है. मुंबई पुलिस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने आए कई फैंस की विक्ट्री परेड के दौरान तबीयत बिगड़ गई, कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में तकलीफ हुई. 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स की हड्डी टूट गई. टी20 विश्व कप विजय परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर हर जगह जूते-चप्पल बिखरे पड़े दिखाई दिए. बता दें कि टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था जिसमें जनसैलाब उमड़ा था.
पहले निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई. इस विजय जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंच गए.
Mumbai में निकली भव्य 'विक्ट्री परेड', सड़कों पर दिखा भारी जनसैलाब