Mumbai Hoarding Collapse Case: घाटकोपर होर्डिंग हादसा मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शिंदे सरकार ने IPS ऑफिसर कैसर खालिद को सस्पेंड कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैसर खालिद की ही इजाजत पर वो होर्डिंग लगाई गई थी. जांच में पाया गया कि कैसर खालिद ने बिना DGP ऑफिस को बताए तय लिमिट से बड़ी होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी. बता दें कि तेज आंधी और बारिश में होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी.
मुंबई होर्डिंग हादसे में आईपीएस कैसर खालिद को हटाने के लिए पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने खुलासा किया था कि 13 मई को मुंबई में होर्डिंग हादसे के लिए जिम्मेदार इगो मीडिया लिमिटेड ने कैसर खालिद की पत्नी के मोटी रकम दी थी.
इसे भी पढ़ें- Paper Leak पर एक्शन में योगी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश