Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस ने एक महिला की हत्या करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह नवी मुंबई के उरण इलाके के एक नाले से 27 वर्षीय महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया था.
उरण पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश निकम ने बताया कि आरोपी का महिला से प्रेम-प्रसंग था. महिला शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि, शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुंबई के मानखुर्द पुलिस थाना क्षेत्र से 18 अप्रैल को एक महिला लापता हुई थी. जांच करने पर पता चला कि उरण में मिला शव लापता महिला का ही था. महिला और मुंबई के नागपाडा निवासी टैक्सी चालक के बीच प्रेम प्रसंग था.
उन्होंने बताया कि महिला उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया. टैक्सी चालक 18 अप्रैल की शाम महिला को घुमाने के लिए ठाणे जिले के कल्याण इलाके में खडावली ले गया. उसने 19 अप्रैल को आधी रात लगभग एक बजे कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उसे 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Sahil Khan : महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई एसआईटी की बड़ी कार्रवाई