डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के राज्य सरकार से मुक्त होने के प्रस्ताव पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान; कहते हैं, ''चुनावी हार एक सामूहिक जिम्मेदारी है. चुनाव में तीनों पार्टियों ने मिलकर काम किया था. वोट शेयर पर नजर डालें तो मुंबई में महायुति को दो लाख से ज्यादा वोट मिले. हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी.'' पिछले दो वर्षों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिए हैं। मैं जल्द ही देवेन्द्र जी से बात करूंगा। हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और हम भविष्य में भी मिलकर काम करते रहेंगे विपक्ष का।"
महाराष्ट्र में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने आलाकमान से उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त करने की अपील की है. अब इस प्रस्ताव पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि ''चुनावी हार एक सामूहिक जिम्मेदारी है. चुनाव में तीनों पार्टियों ने मिलकर काम किया था. वोट शेयर पर नजर डालें तो मुंबई में महायुति को दो लाख से ज्यादा वोट मिले. हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी.'' पिछले दो वर्षों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं जल्द ही देवेन्द्र जी से बात करूंगा. हमने पहले भी साथ मिलकर काम किया है और हम भविष्य में भी मिलकर काम करते रहेंगे'
आपको बता दें कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं महाराष्ट्र में हुई बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. हम जनता के बीच जाएंगे और नए सिरे से काम करेंगे". देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी ईकाई की हुई बैठक के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश की है. बता दें कि बुधवार को ही इस मीटिंग को रखा गया था, जिसमें लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर मंथन किया गया था.
महाराष्ट्र में बीजेपी को केवल 9 सीटें ही मिली हैं जब्कि 2019 में बीजेपी ने राज्य में 23 सीटें जीती थीं. इस बार बीजेपी को लोकसभा चुनावों में 240 सीटें ही मिली हैं.