केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की.उन्होंने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भूषण पाटिल को 3,57,608 मतों से हराया.
महाराष्ट्र में इस लोकसभा चुनाव में सबसे कम मत के अंतर से जीत का रिकॉर्ड मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना उम्मीदवार रविंद्र वाइकर के नाम रहा.उन्होंने महज 48 मतों से जीत दर्ज की.गोयल को 6,80,146 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पाटिल को 3,22,538 मतों से ही संतोष करना पड़ा.वहीं वाइकर के खाते में 4,52,644 मत गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं शिवसेना(यूबीटी) उम्मीदवार ने 4,52,596 मत हासिल किया.
चर्चित बारामती सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले अपनी जीत बरकरार रखने में सफल रहीं.उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार एवं अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को 1,58,333 मतों से मात दी। सुले को कुल 7,32,312 मत मिले जबकि सुनेत्रा पवार के पक्ष में 5,73,979 मतदाताओं ने मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की.उन्हें 6,55,027 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 5,17,424 वोट मिले.गडकरी ने ठाकरे को 1,37,603 वोटों के अंतर से हराया.
जालना में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे को कांग्रेस के कल्याण काले ने 1,09,958 मतों से हराया। काले और दानवे को क्रमश: 6,07,897 और 4,97,939 मत मिले.डिंडोरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के भास्कर भागरे ने केंद्रीय मंत्री भारती पवार को 1,13,119 मतों से हराया। भागरे और पवार को क्रमशः 5,77,339 और 4,64,140 मत मिले.केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कपिल पाटिल को राकांपा (शरदचंद्र पवार) के सुरेश म्हात्रे के हाथों 66,121 मतों से हार का सामना करना पड़ा। म्हात्रे को 4,99,464 मत मिले.