पुणे पोर्श कार हादसा मामले के 17 वर्षीय आरोपी का ‘‘फर्जी’’ वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मां ने पुलिस से उसके बेटे को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है.पुणे के कल्याणी नगर में नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गयी थी.पुलिस ने दावा किया है कि नाबालिग नशे की हालत में कार चला रहा था.
इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर नाबालिग शेखी बघारता दिख रहा है कि वह दुर्घटना करने के बाद किस तरह बच गया.किशोर की मां ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इस क्लिप का उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं है और यह वीडियो फर्जी है.किशोर की मां ने अपने संदेश में कहा, ‘‘जो वीडियो प्रसारित किया जा रहा है वह मेरे बेटे का नहीं है. वह फर्जी वीडियो है. मेरा बेटा हिरासत केंद्र में है.”
किशोर की मां वीडियो संदेश में पुलिस से अपने बेटे की ‘रक्षा’ करने की अपील करते हुए रो पड़ी.सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस रैप गीत वीडियो में कथित तौर पर किशोर शेखी बघारते हुए यह बताते नजर आ रहा है कि कार दुर्घटना करने के बाद वह कैसे बच गया.
पुणे पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फर्जी खाते से साझा किया गया है और इस वीडियो से नाबालिग का कोई लेना-देना नहीं है.बाद में पता चला कि यह रैप वीडियो एक ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर’ का था.
ये भी पढ़ें: Kedarnath में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे श्रद्धालु,देखें Video
कार हादसे के बाद किशोर को नाबालिग न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उसे 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहकर जमानत दे दी थी.पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड का रुख कर उससे अपने आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था.
दुर्घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को जमानत मिलने की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बोर्ड ने किशोर को पांच जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया.आरोपी ‘रिएल एस्टेट डेवलपर’ विशाल अग्रवाल का बेटा है.पुलिस ने इस मामले में विशाल को भी गिरफ्तार किया है.